
जालना सौ कांचन शिरभे मॅडम सोशल प्रेस रिपोर्टर वेल्फेअर असोशियन महासचिव
नाशिक प्रतिनिधी डॉ शाम जाधव
जालना. मानेगाव आज दिनांक २५/८/२०२५ रोजी सोशल प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन की महासचिव बनी – कांचन राजू शिरभे सोशल प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के अध्यक्ष, वरिष्ठ जर्नलिस्ट गिरजा शंकर अग्रवाल ने महाराष्ट्र के मानेगांव, जहांगीर की समाजसेवी श्रीमती कांचन राजू शिरभे जी को ” सोशल प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन” का महासचिव पद पर मनोनीत किया गया हैं। इनसे अपेक्षा की गई है कि प्रेस रिपोर्टर वेलफेयर एसोसिएशन के प्रति अपना दायित्व समझकर संस्था के संविधान के कर्तव्यों का पालन करते हुए एसोशिएशन को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करेगी।


